Showing posts with label इरोम शर्मिला. Show all posts
Showing posts with label इरोम शर्मिला. Show all posts

Thursday, November 5, 2009

इरोम शर्मिला के समर्थन में



दमनकारी कानून सशस्त्र बल विशेष अधिकार अधिनियम के खिलाफ मणिपुर की विख्यात कवयित्री इरोम शर्मिला की ऐतिहासिक भूखहडताल के १० साल होने पर `राज्य, हिंसा, भेदभाव और उत्तरपूर्व राज्यों में जनसंघर्ष` विषय के तहत राजनीतिक, सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन शुक्रवार, ६ नवम्बर, २००९ को दिन में २ बजे दिल्ली विश्वविद्यालय (उत्तरी परिसर), विवेकानंद की मूर्ति के सामने आयोजित किया जा रहा है। इस मौके पर अरुंधति रॉय, अचिन विनायक, कॉलिन गोंजत्विस, बिमोल अकाइजाम, येंखोम जिलान्गाम्बा, मयूर चेतिया, और सुधा वासन अपने विचार रखेंगे।

जॉन थॉमस, संजीव और उनके साथी, चन्बम के सिंह और अहद के सदस्य सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश करेंगे।

यह आयोजन न्यू सोशलिस्ट इनिशिएटिव के बैनर तले हो रहा है। इस सम्बन्ध में अधिक जानकारी के लिए ०११-२७८७६५२३, ९९९९७७३२६८ नंबरों पर फ़ोन भी कर सकते हैं।