Showing posts with label मेरा दाग़िस्तान. Show all posts
Showing posts with label मेरा दाग़िस्तान. Show all posts

Thursday, February 14, 2008

वैलेंटाइन्स डे पर रसूल हमज़ातोव

रसूल हमज़ातोव का ज़िक्र आते ही अद्भुत किताब मेरा दागिस्तान आप सभी के जेहन में उभर आयी होगी। उनकी ये पंक्तियाँ मेरे एक दोस्त नीरज को बेहद पसंद हैं। वैलेंटाइन्स डे के शोर में उन्होंने फ़ोन पर इन्हें मुझे फिर सुनाया और मैं इन्हें यहाँ रख रहा हूँ-


अगर हजार आदमी करते हैं तुमसे प्यार
उनमें एक मैं होउंगा रसूल हमज़ातोव
अगर सौ आदमी करते हैं तुमसे प्यार
उनमें भी एक मैं होउंगा रसूल हमज़ातोव
अगर एक आदमी करता है तुमसे प्यार
वो मैं ही होउंगा रसूल हमज़ातोव
अगर कोई नहीं करता तुमसे प्यार
और तुम अपना उदास हृदय लिए
जा बैठती हो कब्रिस्तान में पाषाण किनारे
तुम्हें वहां भी लिखा मिलेगा
यहाँ सोया है रसूल हमजातोव