(महात्मा गांधी की हत्या की साजिश में शामिल रहे मदनलाल पाहवा ने इस बारे में बंबई में प्रो. डॉ. जगदीशचंद्र जैन को महत्वपूर्ण जानकारियां दी थीं। गांधी की प्रार्थना सभा में बम विस्फोट के बाद जैन ने पाहवा से मिली जानकारियों को गंभीरता से लिया और उन्होंनें बंबई सरकार के तत्कालीन प्रीमियर बी. जी. खेर और वहां के गृह मंत्री मोरारजी देसाई को विस्तार से सब कुछ बता दिया था। इसके बावजूद न तो षडयंत्रकारी गिरफ्तार हुए और न गांधीजी की सुरक्षा के लिए जरूरी कदम उठाए गए। बाद में जैन को ही प्रताड़ित किया गया। अभियोजन पक्ष के मुख्य गवाह जैन की डायरी बाद में बतौर किताब प्रकाशित हुई। यहां इसी किताब के एक छोटे से टुकड़े `SARDAR PATEL IN DOCK` का अनुवाद प्रस्तुत है।)
कठघरे में सरदार पटेल
-------------------------------
30 जनवरी 1948 की महान त्रासदी के बाद देश भर में तत्कालीन गृह मंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल के प्रति गहरा गुस्सा था कि वह अग्रणी भूमिका में होने के बावजूद महात्मा का जीवन बचाने में नाकाम रहे। गांधीजी के निधन से उत्पन्न आतंक और दुख के सिलसिले में कांग्रेस पार्टी द्वारा बुलाई गई एक मीटिंग में पार्टी के समाजवादी नेता जयप्रकाश नारायण ने जोर देकर कहा कि पटेल हत्या की जिम्मेदारी (जवाबदेही) से बच नहीं सकते हैं। उन्होंने इस बारे में पटेल के स्पष्टीकरण की मांग की कि गांधीजी की हत्या के लिए लोगों को उकसाने का खुला प्रोपेगेंडा होने और हत्या वाले दिन से 10 रोज पहले भी उन (गांधीजी) पर बम फेंका जा चुकने के बावजूद कोई विशेष कदम (क्यों) नहीं उठाए गए।
जैसा कि महात्मा गांधी के सचिव प्यारेलाल ने इशारा किया है, यह सच था कि गांधीजी ने प्रार्थना सभा में आने वाले हर शख्स की जांच के प्रस्ताव को तुरंत खारिज कर दिया था। दरअसल, बंबई से मिली सूचना के आधार पर पटेल सुरक्षा इंतजामात कड़े करने का आदेश दे चुके थे। गांधीजी ने इससे यह कहते हुए इनकार कर दिया था कि प्रार्थना के दौरान जब वे खुद ईश्वर की एकमात्र सुरक्षा में हों तो उनकी आस्था किसी तरह की मानवीय सुरक्षा को स्वीकार करने की इजाजत नहीं देती है।
चक्कर में डालने वाली बात यह थी कि अथॉरिटीज षड़यंत्र की निश्चित और ठोस जानकारी होने के बावजूद षड़यंत्रकारियों को पहचानकर गिरफ्तार करने और उनकी योजना को नाकाम करने में विफल रहे जबकि हत्यारे दल के सभी सदस्य मुख्य प्रवेश द्वार से ही भीतर पहुंचे थे। असल में यह नाकामी उस सड़न की इंतिहा की गवाह थी जो सुरक्षा एजेंसियों की पुलिस समेत बहुत सी शाखाओं में फैल चुकी थी। बाद में यह उजागर किया गया कि आरएसएस की एंट्री सरकारी महकमों तक में थी और बहुत से पुलिस अधिकारी (पद और श्रेणी का उल्लेख नहीं) न केवल आरएसएस की गतिविधियों में संलिप्त एक्टिविस्टों से सहानुभूति रखते थे, बल्कि उनकी सक्रिय मदद भी करते थे। नेहरू ने इस स्थिति को गंभीरता से लिया और 26 फरवरी 1948 को तत्कालीन गृह मंत्री वल्लभभाई पटेल को चेतावनी दी, `आरएसएस हमारे दफ़्तरों और पुलिस फोर्स में घुसपैठ कर चुका है और इस तरह ऑफिसियल सीक्रेसी मुमकिन नहीं रह गई है।`
बंटवारे के वक़्त देश में कांग्रेस का मुख्य प्रतिद्वंद्वी आरएसएस बंटवारे के लिए सीधे-सीधे गांधीजी की `मुस्लिम तुष्टिकरण नीति` को जिम्मेदार ठहरा रहा था। उधर, हिन्दू और सिख शरणार्थियों का जबरदस्त रेला पहुंच रहा था जो अपनी भयावह दुर्दशा के लिए कांग्रेस को, खासतौर से गांधीजी को कोस रहा था। यहां तक कि 20 जनवरी 1948 के बम विस्फोट से पहले भी दिल्ली के कुछ शरणार्थी शिविरों में गांधीजी और साम्प्रदायिक विचारधारा के विरोधी दूसरे कांग्रेस नेताओं की हत्या की बातों की गूंज दर्ज की जा चुकी थी। एक अतिवादी हिंदू ग्रुप के हाथों महात्मा के त्रासद अंत ने पहले से ही आवेश भरे माहौल को और ज्यादा संगीन कर दिया। नतीजतन, आरएसएस पर पाबंदी आयद कर दी गई और उसके तत्कालीन मुखिया माधव सदाशिवराव गोलवलकर समेत महत्वपूर्ण ओहदेदारों को हिरासत में ले लिया गया।
सरदार पटेल ने गांधीजी की हत्या के सिलसिले में 1 फरवरी 1948 को लोगों से ओछी प्रतिक्रियाओं से बचने की अपील की। इंडियन एक्सप्रेस ने प्रकाशित किया, `आज रात उप प्रधानमंत्री सरदार पटेल ने सभी वर्गों के लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि वे यह जानकर व्यथित हैं कि बंबई और मद्रास में दिग्भ्रमित लोग हिंदू महासभा और आरएसएस के सदस्यों के खिलाफ हिंसा की कार्रवाइयों में शामिल हुए हैं। उन्होंने कहा है, `यदि हम बदले की भावना के अधीन होते हैं तो हम खुद को महात्मा गांधी के सिद्धांतो और विश्वास के अयोग्य साबित करेंगे।`-API`
30 जनवरी 1948 को गांधीजी की हत्या के बाद राष्ट्र के नाम संबोधन में नेहरू ने कहा, `` एक पागल आदमी ने उनके जीवन का अंत कर दिया, मैं उसे केवल पागल ही कह सकता हूँ जिसने ऐसा किया और पिछले वर्षों और महीनों में इस मुल्क में काफी जहर फैलाया जा चुका है और इस जहर ने लोगों के दिमागों पर असर डाला है। हमें इस जहर का मुकाबला करना होगा, और हमें उन सभी खतरों का मुकाबला करना होगा जिनसे हम घिरे हैं, और पागलपन या खराब ढंग से नहीं बल्कि जिस तरह कि हमारे प्यारे रहनुमा ने हमें मुकाबला करना सिखाया है।` बाद में दिल्ली के रामलीला मैदान में एक सभा में उन्होंने फिर जोर देकर कहा, `हमें यह देखना है कि कैसे और क्यों 400 मिलियन्स में से एक भी आदमी हमारे देश पर इस भयानक जख़्म की वजह बना। ऐसा माहौल कैसे पैदा कर दिया गया था कि उसके जैसे लोग इस तरह की हरकत कर सके और फिर भी खुद को हिंदुस्तानी कहने की धृष्टता करते हैं।` नेहरू तो फिर भी शुरू से ही आरएसएस को लेकर शंकाग्रस्त थे और यहां तक कि महान त्रासदी से कुछ दिनों पहले ही पंजाब में अमृतसर की एक जनसभा में प्रधानमंत्री ने आगाह किया था,`आरएसएस मुल्क को बेहद नुकसान पहुंचा चुका है, यह पक्का सामने आ जाएगा।`
पंडित नेहरू ने 26 फरवरी 1948 को सरदार पटेल को लिखे पत्र में आरएसएस में बद्धमूल `जहर` को चिह्नित करते हुए जोर देकर कहा, `उत्तरोत्तर मैं इस नतीजे पर पहुंचा हूँ कि बापू की हत्या कोई छुटपुट ढंग से अंजाम दी गई गतिविधि नहीं थी बल्कि बड़े पैमाने पर खासतौर से आरएसएस द्वारा सुनियोजित किए गए व्यापक अभियान का हिस्सा थी।` ठीक अगले दिन नेहरूजी को पहुंचे फौरी जवाब में पटेल ने निर्णायात्मक वक्तव्य दिया, `मैं बापू हत्याकांड की जांच के सिलसिले में हो रही प्रगति को लेकर लगभग रोजाना संपर्क में हूं...सभी मुख्य अभियुक्त अपनी गतिविधियों के बारे में लंबे और विस्तृत बयान दे चुके हैं। बयानों से यह भी साफतौर पर सामने आ जाता है कि इसमें आरएसएस की कतई भी संलिप्तता नहीं है।` `भारत के लौह पुरुष` कहे जाने वाले पटेल ने आरएसएस के बारे में पार्टी के दूसरे साथियों से पूरी तरह उलट निरंतर एक अलग दृष्टिकोण रखा। भयानक हत्याकांड से कुछ दिनों पहले ही जबकि आरएसएस का खूंखारपन मुल्क का सफाया कर रहा था, 6 जनवरी 1948 को लखनऊ की एक जनसभा में पटेल ने ऐलान किया,
`कांग्रेस में जो लोग ताकतवर हैं, इस भ्रम में हैं कि वे अपने ओहदों के प्रभाव के चलते आरएसएस को कुचलने में कामयाब हो जाएंगे। आप एक संस्था को डंडे के इस्तेमाल से कुचल नहीं सकते हो। डंडा चोरों और डकैतों के लिए मायने रखता है। आखिरकार आरएसएस के लोग चोर-डाकू नहीं हैं। वे अपने देश को प्यार करने वाले देशभक्त हैं।`
सौभाग्य से मैं कुछ गोपनीय खुफिया दस्तावेज देख सका जो पुख्ता तौर पर यह इशारा करते थे कि भले ही तत्कालीन गृह मंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल ने सीधे तौर पर आरएसएस को (इस मामले में) फंसाया नहीं था लेकिन तत्कालीन आरएसएस संघचालक माधव सदाशिव गोलवलकर इस घटना के किसी भी तरह खिलाफ नहीं थे। 6 दिसंबर 1947 को गोलवलकर ने दिल्ली के पास ही गोवर्धन कस्बे में आरएसएस कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की थी। पुलिस की रिपोर्ट के मुताबिक, इस बैठक में `कांग्रेस के अग्रणी नेताओं की हत्या कर जनता को आतंकित करने और उन पर पकड़ कायम करने` की योजना पर विचार किया गया था।
दो दिन बाद गोलवलकर ने दिल्ली में रोहतक रोड रिफ्यूजी कैम्प में हजारों स्वयंसेवकों की भीड़ को संबोधित किया। वहां मौजूद रहे पुलिस रिपोर्टर के मुताबिक आरएसएस नेता ने कहा, `पाकिस्तान को मिटा देने तक संघ चैन से नहीं बैठेगा। जो रास्ते में आएगा, हम उसे भी मिटा देंगे, फिर वह नेहरू सरकार हो या कोई अन्य सरकार...` मुसलमानों का जिक्र करते हुए उसने कहा कि दुनिया की कोई भी ताकत उन्हें हिंदुस्तान में नहीं रख पाएगी। उन्हें यह देश छोड़ना ही पड़ेगा...` अगर वे यहां रुके तो सरकार जिम्मेदार होगी, हिंदू समुदाय जिम्मेदार नहीं होगा। महात्मा गांधी उन्हें अब और गुमराह नहीं कर सकते हैं। हमारे पास अपने शत्रुओं को फौरन खामोश कर देने के उपाय मौजूद हैं।`
गांधीजी जहां आरएसएस को `निरंकुश दृष्टिकोण वाले साम्प्रदायिक ढांचे` के रूप में कैरेक्टराइज करते हुए उसके `अनुशासन, हौसले और कठिन परिश्रम की कुव्वत` की तुलना हिटलर के नाज़ियों और मुसोलिनी के फ़ासिस्टों से कर रहे थे तो इसके विपरीत पटेल की दृष्टि में आरएसएस के सदस्य `राष्ट्रभक्त, गोकि गुमराह` थे। गोलवलकर को एक पत्र में आरएसएस सदस्यों के लिए कांग्रेस में शामिल होने का पटेल का व्यापक प्रस्ताव महत्वपूर्ण था। सरदार पटेल संभवत: कांग्रेस के अकेले ऐसे सदस्य थे जिनकी आरएसएस के साथ सहानुभूति एक आम रहस्य के तौर पर जानी जाती थी, और जिनके निधन पर हिंदू महासभा ने एकमत से दृढ़तापूर्वक प्रस्ताव पारित कर दृढ़निश्चयी, भारत के हिंदू मानसिकता वाले बिस्मार्क - सरदार वल्लभभाई पटेल के विछोह पर गहरा दुख जताया था। हिंदू राष्ट्रपति (हिंदू महासभा के) डॉ. खरे ने असेंबली के सामने खुद प्रस्ताव रखा और कहा, `हम कांग्रेस के लोगों की तरह संकुचित मानसिकता वाले नहीं हैं जिन्होंने हिंदू महासभा के नेताओं धर्मवीर डॉ. मूनजी और श्री एन. सी. केलकर जो एक वक़्त में कांग्रेस के भी वफादार लेफ्टिनेंट रह चुके थे, की मृत्यु पर सहानुभूति और अफसोस का एक शब्द भी नहीं बोला था। दूसरी ओर, हम महासभाई सरदार के प्रति अपना सम्मान व श्रद्धा प्रकट करने के लिए अपना अध्यक्षीय प्रसेशन स्थगित करते हैं।`
4 comments:
डॉ. राममनोहर लोहिया के नजदीकी रहे केप्टन अब्बास अली की किताब `न रहूं किसी का दस्तनिगर` से गुजरते हुए इस जिक्र पर (पृष्ठ 69) नज़र ठहर गई जिसे यहां शेयर करना प्रासंगिक लग रहा है। केप्टन अब्बास लिखते हैं, `उधर, महात्मा गांधी की हत्या के बाद सोशलिस्टों का मन भी कांग्रेस से खट्टा हो गया। हैरत की बात तो ये है कि बंबई सूबे के गृहमंत्री मोरारजी देसाई ने केंद्रीय गृहमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल को ख़बर दे दी थी कि महाराष्ट्र के कुछ सिरफिरे हिंदू जो आर.एस.एस. और हिंदू महासभा के सदस्य हैं, दिल्ली में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को शहीद करने पहुंच गये हैं। परंतु इस चेतावनी के बावजूद भारत सरकार का गृहमंत्री आंख बंद करके सोता रहा और 30 जनवरी को महात्मा गांधी की हत्या हो गई`
thanks for this impotent post..
सरदार पटेल जिन्दाबाद
Post a Comment