मंगलेश जी का सहमत को मेल
मैं देश के प्रमुख बुद्धिजीवियों के वक्तव्य से पूरी तरह सहमत हूँ। इतिहास और पुरातत्व से जुड़ा मसला सुप्रीम कोर्ट ले जाया जाना चाहिए। साम्प्रदायिक और संदिग्ध `खोज` को चुनौती दी जानी चाहिए। यह न्याय का मज़ाक है। मैं मुसलामानों को सलाम करता हूँ कि वे अमन के रास्ते पर कायम रहे। लेकिन, उन्हें खुद को हारा हुआ महसूस नहीं करना चाहिए। इस देश के अधिकतर इंसान जो असल में साम्प्रदायिक नहीं हैं, उनके साथ हैं और रहेंगे।
-मंगलेश डबराल
मूल वक्तव्य अंग्रेजी में है-
I fully agree with the statement of our major intellectuals। History and archeology issue must be taken to the supreme court. Communal and fraudulant findings must be challenged. It is a mockery of justice. I salute to the Muslims at large who remained calm. It again shows their tolerance. But they should not feel defeated. Most of the human beings in this country, who are of course not communalised, are with them and will remain so.
-MANGALESH DABRAL
-MANGALESH DABRAL
4 comments:
मैं असहमत हूँ इन बुद्धिजीवियों से।
This is the question of democracy. we should fight for it. we r with our intellectuals.
हाँ ....... यही सच है मंगलेश जी !
Post a Comment