देश हमारा कितना प्यारा
बुश की भी आँखों का तारा
डंडा उनका मूंछें अपनी
कैसा अच्छा मिला सहारा
मूंछें ऊंची रहें हमारी
डंडा ऊंचा रहे तुम्हारा
ना फिर कोई आँख उठाए
ना फिर कोई आफत आए
बम से अपने बच्चे खेलें
दुनिया को हाथों में लेलें
भूख गरीबी और बेकारी
खाली-पीली बातें सारी
देश-वेश और जनता-वनता
इन सबसे कुछ काम न बनता
ज्यों-ज्यों बिजिनिस को चमकाएं
महाशक्ति हम बनते जाएँ
हम ही क्यों अमरीका जाएँ
अमरीका को भारत लाएं
झुमका, घुंघटा, कंगना, बिंदिया
नंबर वन हो अपना इंडिया
हाई लिविंग एंड सिम्पिल थिंकिंग
यही है अपना मोटो डार्लिंग
मुसलमान को दूर भगाएं
कम्युनिस्ट से छुट्टी पाएं
अच्छे हिंदू बस बच जाएँ
बाकी सारे भाड़ में जाएँ
-मनमोहन
बुश की भी आँखों का तारा
डंडा उनका मूंछें अपनी
कैसा अच्छा मिला सहारा
मूंछें ऊंची रहें हमारी
डंडा ऊंचा रहे तुम्हारा
ना फिर कोई आँख उठाए
ना फिर कोई आफत आए
बम से अपने बच्चे खेलें
दुनिया को हाथों में लेलें
भूख गरीबी और बेकारी
खाली-पीली बातें सारी
देश-वेश और जनता-वनता
इन सबसे कुछ काम न बनता
ज्यों-ज्यों बिजिनिस को चमकाएं
महाशक्ति हम बनते जाएँ
हम ही क्यों अमरीका जाएँ
अमरीका को भारत लाएं
झुमका, घुंघटा, कंगना, बिंदिया
नंबर वन हो अपना इंडिया
हाई लिविंग एंड सिम्पिल थिंकिंग
यही है अपना मोटो डार्लिंग
मुसलमान को दूर भगाएं
कम्युनिस्ट से छुट्टी पाएं
अच्छे हिंदू बस बच जाएँ
बाकी सारे भाड़ में जाएँ
-मनमोहन
4 comments:
Kya baat hai. Manmohan to kamal hai. Is lajabab vyang ke liye sukriya
शूद्रो को पुन: हम गुलाम बनाये
आओ मनु का स्वर्ग रचाये।
बहुत-बहुत धन्यवाद धिरेश जी।
मनमोहन जी को जनवादी लेखक संघ इन्दौर की बधाई और शुभकामनाये।
एक दम सटीक परेश जी
मूंछें ऊंची रहें हमारी
डंडा ऊंचा रहे तुम्हारा
ना फिर कोई आँख उठाए
ना फिर कोई आफत आए
बहुत सही कहा है ...अच्छी लगी कविता..
Post a Comment